Passport Application Online
In this article, we will know how to apply for Passport online?
Passport: पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज़ होता है! जिसके माध्यम से एक देश से दूसरे में आसानी से कोई भी व्यक्ति जा सकता है! यदि कोई व्यक्ति विदेश घूमने-फिरने या Job करने के उद्देश्य से जाना चाहते हैं तो उसे सबसे पहले पासपोर्ट बनवाना पड़ता है! Passport Online आवेदन करने के लिए 1500 रूपये लगता है! अगर हम साधारण( Normal) पासपोर्ट बनाते हैं तो 1500 रुपया लगता है, लेकिन तत्काल पासपोर्ट बनाते हैं तो कुछ अतिरिक्त( Extra) खर्च लगता है! आनलाईन करने के बावजूद भी आपको पासपोर्ट आफिस जाना पड़ेगा! परंतु आपको एजेंट का चक्कर लगाना या खुशामद नहीं करना पड़ेगा!
Passport Online आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं:-
* जन्म तिथि के लिए:-
10th का मार्क्सशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगता है।
* पता के लिए:-
बिजली का बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि लगता है ।
आईये हम Passport Online आवेदन करने के प्रोसेस के बारे में जानेंगे:-
1. पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Passport Seva के वेबसाइट (https://passportindia.gov.in/) पर जाना होगा।
2. पासपोर्ट बनाने के लिए आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा! इसके लिए New User Registration के ऑप्शन क्लिक करना होगा|
3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा! उस पेज में सबसे पहले आपको Passport Office Select करना होगा! अब आप फॉर्म के सभी डिटेल्स को भरें फिर Register के ऑप्शन पर क्लिक करें! इसके बाद आपके Email Id पर एक लिंक आएगा जायेगा उस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट को Activate करें|
4. इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन क्लिक करें! अब लॉगिन आईडी को भरना होगा! उसके बाद Continue वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें! फिर पासवर्ड और Captcha Code को भरें और लोगिन वाले विक्लप पर क्लिक करें।
5. अब Apply for fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें! अगर आप पहली बार पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं तो Apply for fresh Passport पर क्लिक करें! इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध होगा!
(i) ऑनलाइन के माध्यम से अपने एप्लीकेशन को भर सकते हैं
(ii) या आप फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म के सभी विवरण को भर करके अपलोड कर सकते हैं
6. अब हम यहां पर ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन को भरने के बारे में जानेंगे:-
इसके लिए Click Here To Fill The Application Form Online के ऑप्शन पर क्लिक करें! अब आप स्टेट और जिला को सेलेक्ट करें इसके बाद
Applying for: Fresh Passport
Type of Application: Normal
Type of Passport Booklet: 36 pages के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें|
7. Applicant Details
अब आप Applicant Details के सभी विवरण को भरें और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें|
7. फिर इसके बाद आप Family details को भरें और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
8. अब Present Residential Address के सभी डिटेल्स को भरें उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक करें।
9. इसके बाद Emergency Contact को भरना होगा! जैसे अपने माता-पिता या कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति का नाम, पता , मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी को भरें उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
10. आपको Passport Details / Identity Certificate में सभी बातों को No करके Next वाले विल्कप पर क्लिक करें! और फिर इसके बाद Other Details में सभी उपलब्ध जानकारी को पढ़कर आप सभी जानकारी को No कर दें और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
11. Paasport Preview Details में सभी जानकारी को पढ़ लेना है! अगर सभी जानकारी सही है तो Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
12. उसके बाद Self Declaration वाले पेज खुलेगा! उस पेज में आप जन्म तिथि और पता के लिए आप आधार कार्ड, 10वी का मार्क्स शीट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या आप बैंक पासबुक में से कोई दो दस्तावेज सेलेक्ट कर लेंगे! उसके बाद आप Submit Form के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें|
13. अब Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करके Payment करें और एक Appointment बुक करे! अब आप Online Payment Method के ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर उसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
14. इसके बाद Appointment का डिटेल्स दिखेगा की किस पासपोर्ट ऑफिस में किस दिन का Appointment उपलब्ध हैं! अब आप पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें और Captcha Code को भर कर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
15. इसके बाद Pay and Book Appointment वाले पेज खुलकर आ जाएगा! अगर आप तारीख Change करना चाहते हैं तो Change कर Pay and Book Appointment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
16. उसके बाद आपको Redirect कर दिया जायेगा Payment Gateway Page पर जहां आप नेटबैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Payment कर लेना हैं! Payment करने के बाद View Saved/Submitted Applications के विल्कप पर क्लिक करेंगे! अब आपने जितना भी एप्लीकेशन सबमिट किया हैं वो आपके सामने खुलकर आ जायेगा|
17. अब View/Print Submitted Form के ऑप्शन पर क्लिक करके Application फॉर्म के सभी डिटेल्स को देख पाएंगे! इसके बाद आप Print Application Receipt पर क्लिक करके Appointment Confirmation का प्रिंट आउट निकाल लें|
18. उसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर इस प्रिंट आउट की रिसिप्ट और इसके साथ सारे डॉक्यूमेंट को आपको निर्धारित तिथि के समय पर लेकर जाना होगा। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपको कॉल आएगा! पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को लेकर जाना होगा जितना आप पासपोर्ट ऑफिस में जमा किया हैं! पुलिस वेरिफिकेशन हो जाने के बाद 15 – 20 कार्य दिवश मेंआपका पासपोर्ट बनकर आ जायेगा|
good information
Valuable Information
Nice information